नाम गुम जायेगा
, चेहरा ये बदल
जायेगा
मेरे अल्फाज ही पहचान है , अगर याद रहे..
वक्त के सितम कम हंसी नहीं , आज है यहां कल कहीं नहीं
वक्त के परे अगर मिल गए कहीं ,
मेरे अल्फाज ही पहचान है , अगर याद रहे..
जो गुजर गयी , कल की बात थी , उम्र तो नहीं एक रात थी
रात का सिरा अगर फिर मिले कहीं ,
मेरे अल्फाज ही पहचान है , अगर याद रहे..
दिन ढले जहां रात पास हो , जिंदगी की लौ उंची कर चलो
याद आए अगर कभी जी उदास हो ,
मेरे अल्फाज ही पहचान है , अगर याद रहे..
मेरे अल्फाज ही पहचान है , अगर याद रहे..
वक्त के सितम कम हंसी नहीं , आज है यहां कल कहीं नहीं
वक्त के परे अगर मिल गए कहीं ,
मेरे अल्फाज ही पहचान है , अगर याद रहे..
जो गुजर गयी , कल की बात थी , उम्र तो नहीं एक रात थी
रात का सिरा अगर फिर मिले कहीं ,
मेरे अल्फाज ही पहचान है , अगर याद रहे..
दिन ढले जहां रात पास हो , जिंदगी की लौ उंची कर चलो
याद आए अगर कभी जी उदास हो ,
मेरे अल्फाज ही पहचान है , अगर याद रहे..
-चित्रपट / Film: Kinaara
संगीतकार / Music Director: राहुलदेव बर्मन-(R D Burman)
गीतकार / Lyricist: गुलजार-(Gulzar)
गायक / Singer(s): Bhupinder , लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा